पीएम के संभावित गाजीपुर आगमन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

ग़ाज़ीपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिनांक 29 दिसम्बर 2018 को सम्भावित आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चाौरसिया ने आज आर0टी0आई0 मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने मंच, हेलिपैड, साफ-सफाई, पानी की छिड़काव, गढढो के भराव, बैरिकेटिंग आदि सुरक्षा व्यव्स्था के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होने कार्यदायी संस्था के जे0ई0 से निर्धारित समय में निर्माण से सम्बन्धित अपने सामाग्री को हटाने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि मैदान में पानी छिड़काव, साफ-सफाई हेतु कम से कम 25 सफाई कर्मचारी अपने -अपने फावड़े , तसला एंव अन्य सफाई से सम्बन्धित उपकरण के साथ तैनात होकर कार्य करेगे, तथा मैदान मे बने गढढो में मिट्टी डालकर बराबर करने का निर्देश दिया। सफाई नायक को मैदान के किनारे पेड़ो की झाडिंयो को काटते हुए पेड़ो की छटाई , हेलिपैड एव मंच मरम्मत हेतु पी0डब्ल्यू0डी0 के अभियन्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी सदर शिवशरणप्पा, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, इस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव एंव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।