प्रदीप बत्रा की नाराजगी को भुनाने में जुटी कांग्रेस:लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने का दिया ऑफर

हरिद्वार/रुडकी- हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस एक बड़ा दांव खेलने जा रही है। बताया गया है कि कांग्रेस हाईकमान के इशारे पर कांग्रेस के रणनीतिकार भाजपा के एक विधायक पर डोरे डालने हैं। कांग्रेस हाईकमान ने भाजपा विधायक को हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। इसको लेकर कांग्रेसी रणनीतिकार रुड़की में भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के साथ गोपनीय मीटिंग भी कर चुके हैं।हालांकि बताया गया है कि भाजपा विधायक लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेसी भाजपा को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस हाईकमान ने अभी तक हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी का चयन नहीं किया है। 2019 फतेह करने के लिए कांग्रेस खास रणनीति पर अमल कर रही है।ताकि हरिद्वार लोकसभा सीट को जीत सके। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान ने एक प्रतिनिधिमंडल को रुड़की भेजा है जो रुड़की में ही डेरा डाले हुए हैं।इनमें कई नामचीन संत भी हैं। बताया गया है कि कांग्रेस के रणनीतिकारों की एक दौर की वार्ता भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा से हो भी चुकी है। लेकिन प्रदीप बत्रा ने अभी तक घर वापसी का कोई निर्णय नहीं लिया है। बताया तो यहां तक जा रहा है जल्द होने वाली गोपनीय बैठक में पूरे मामले को अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है हो सकता है पहले तो मंत्री पद ना मिलने के चलते प्रदीप बत्रा भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही जैन की भाजपा में हुई वापसी से बत्रा भी बत्रा नाराज हुए हैं। अब इस नाराजगी का कांग्रेस कितना लाभ उठा पाती है यह तो वक्त बताएगा। लेकिन अगर प्रदीप बत्रा कांग्रेस में वापसी करते हैं और लोकसभा का टिकट उन्हें हांसिल होता है तो कांग्रेस में हरीश रावत के बाद अन्य दावेदारों के मुकाबले वह अच्छे प्रत्याशी साबित हो सकते हैं।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।