प्रधान संघ की बैठक ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई संपन्न

आजमगढ़- मुहम्मदपुर ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में प्रधान संघ की एक आवश्यक बैठक प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष शकील अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में प्रधान संघ के अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट के नाम पर ग्राम प्रधानों का शोषण किया जा रहा है । गांव में सोशल ऑडिट की टीम जाकर जनता को गुमराह कर यह बता रही है कि प्रधानमंत्री आवास में सोलर लाइट व हैंडपंप की व्यवस्था है जबकि इस संबंध में कोई धन ना तो ब्लॉक से और ना ही जिले से व्यवस्था की गई है , साथ ही साथ ग्राम प्रधानों से सोशल ऑडिट के नाम पर 10,000 से लेकर 20000 तक की मांग की जा रही है ना देने पर जबरदस्ती उनके खिलाफ कार्यवाही करने की धमकी दी जाती है। ग्राम प्रधानों ने इस समस्या को खंड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर को अवगत कराया जिसमें खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता ने प्रधानों को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही सोशल आडिट टीम के सदस्यों की बैठक बुलाकर जानकारी लेगें ,साथ ही साथ ग्राम प्रधानों ने संगठन की मजबूती के लिए यह निर्णय लिया कि वह न्याय पंचायत स्तर पर अपने प्रधान में से ही एक एक वालंटियर रखेंगे जो प्रधानों की हर समस्याओं की निगरानी कर संगठन को सौपेंगे तथा उसका निराकरण करने में सहयोग करेंगें।
जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद हासिम ने कहा कि प्रधानों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान संघ के मीडिया प्रभारी जाहिद खान, प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष जिया लाल यादव, मिर्जा आदिल, राजेश चौहान, अबूजर, भोरिक यादव ,संतोष यादव, प्रभाकर पांडेय,नंदकिशोर चौहान, डॉ चंद्रभान, मनभावन, फैजान अहमद, रामभोज चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।