बीती रात भीटीआर के जंगल से निकला 15 फुट का अजगर: देखने के लिये उमड़ी भीड़

बिहार- बगहा नगर के बीबीएन कॉलेज औसानी के पास देर रात्रि लगभग 15 फुट का अजगर निकला।वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को सुरक्षित पकड़ा।

बगहा नगर के बीबीएन कॉलेज औसानी के समीप देर रात एक बजे लगभग 15 फुट का अजगर निकला ।लोगों द्वारा देखे जाने पर गांव में हल्ला मच गया। मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी संतोष कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।लोगों के बताएं गए जगह पर काफी मशक्कत के बाद तकरीबन डेढ़ घंटा बाद अजगर को अपने कब्जे में कर लिया। तब जाकर ग्रामीण को राहत मिली। गौरतलब है कि वाल्मीकि व्याघ्र योजना की सीमा बीबीएन कॉलेज के समीप से ही शुरु होता है इसलिए अक्सर यहां जंगली जानवर के साथ साथ जीव-जंतु भटक कर इधर चले आते हैं। वन विभाग के लोग सूचना पर आकर यहां भटकें हुए जीव जंतुओं को पकड़कर परियोजना में लाकर छोड़ते हैं।

-राजू शर्मा,बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।