मदरसे में गोमांस मिलने से आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ के साथ लगाई आग: क्षेत्र में तनाव

फतेहपुर- यूपी के बिजनौर जिले के मदरसे में हथियार मिलने का मामला अभी शांत नहीं हो पाया था कि अब फतेहपुर के एक मदरसे से गोमांस मिलने का मामला सामने आगया है. आक्रोशित भीड़ ने मदरसे में तोड़फोड़ की और भवन में आग लगा दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर माहौल पर काबू पाया है. लेकिन क्षेत्र तनाव बरकरार है।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बेहटा गांव का है. गांव स्थित मदरसे के पीछे तालाब में सुबह के वक्त ग्रामीणों को गोमांस से भरी बोरियां पड़ी मिलीं. उन्हें जब खोला गया तो उनमे गोवंश के अवशेष मिले, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. गोकशी की जानकारी होते ही उरदौली, शाहबाजपुर, खंझाहालपुर, फरीदपुर, धानेमऊ, गौरी आदि गांव से बड़ी संख्या में लोग बेहटा गांव आ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी

पुलिस ने अवशेष को गड्ढे में दबवा दिया था और समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर उसी जगह अवशेष बरामद हुए. ग्रामीणों ने पुलिस से गोकशी करने वालों को गिरफ्तारी न किये जाने को लेकर विरोध जताया और पास के मदरसे में गोमांस रखा होने की बात कही. इसके बाद भीड़ ने मदरसे में धावा बोल दिया. मदरसे के अंदर एक कमरे से गोवंश का सिर व मांस मिलने से भीड़ का गुस्सा बढ़ गया. भीड़ ने मदरसे में तोडफ़ोड़ करते हुए आग लगा दी

सूचना पाकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाया है. पुलिस ने लोगों को मौके से खदेड़ दिया. गांव में मार्च शुरू किया है। डीएम संजीव सिंह व एसपी रमेश मौके पर पहुंचे। लेकिन गांव में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है. क्यूआरटी के साथ कई थानों का भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गांव में तनाव का माहौल बना है. पुलिस ने गोकशी के मामले में मुस्ताक व मुन्नू शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दोनों फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।