महुआ अनुमंडल सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया छठ पर्व

बिहार: (हाजीपुर) वैशाली ज़िले के महुआ अनुमणडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में , छठ पर्व का तीसरे दीन मंगलवार को महुआ अनुमणडल समेत ज़िले के कई अनुमणडलो मे , आज डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ आस्था का महापर्व छठपूजा का त्योहार मनाया गया। जिसके लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष घाटों पर इकट्ठा होकर पुजा अर्चना किया। वही बुधवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के बाद व्रत का समापन होगा। मालूम हो की इस वर्ष छठ पर्व ग्यारह नवंबर से शुरू हुई थी जो चौदह नवंबर तक मनाया जाएगा। वहीं सुपौल टरिया पंचायत में जानकारी देते हुए मुखियापति दिलीप राय,वार्ड सदस्य डॉ शियावरशरण सिंह, समाजसेवि मनोज कुमार राय इत्यादि ने बताया की आस्था का त्योहार छठ पर्व से हीं घाटों की साफ़ सफ़ाई एवं घाटों पर लाइट का व्यस्था के अलावह पोखर में पानी की इंतज़ाम सुपौल टरिया के मुखिया रूबी राय के द्वारा किया गया। जबकि जहाँगिरपुर सल्खन्नी पंचायत में मुखियापति टुनटुन महतो एवं समाजिक लोगों के द्वारा छठ घाटों पर पुरी तरह से लाईटिंग,साफ़ सफ़ाई एवं घाटों को सजाने के साथ- साथ छठ पुजा को लेकर पुरी व्यस्था किया गया,आस्था का महापर्व छठपूजा को लेकर बूढ़े,बच्चे,के साथ साथ छठवर्तियों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला,छठ पर्व को लेकर घाटों पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

-शराफत खान, महुआ अनुमंडल, वैशाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।