मां की डांट से क्षुब्ध 10वीं की छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

वाराणसी- रोहनियां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में दसवीं के छात्र पीयूष विश्वकर्मा उम्र 16 वर्ष फांसी लगाकर दी जान।
बता दें कि सायंकॉल मृतक पीयूष अपने बहनों के साथ खेल कूद कर रहा था जब मां देखा तो मृतक पीयूष को डाटा और और बोले कि अब पढ़ाई का समय हो गया है सभी लोग जा कर पढ़ाई करो अपने कमरे में। जिससे माँ की डांट पीयूष को नागवार लग गया जिससे वह अपने कमरे में जाकर सायं काल में पंखे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दिया

मृतक पीयूष के पिता जब घर आए तो अपनी पत्नी से पीयूष उसके बारे में पूछाजिससे पीयूष की माँ ने बताई की पीयूष अपने रूम में पढ़ाई कर रहा है जिससे पीयूष के पिता ने मृतक के कमरे का दरवाजा व आवाज दिए लेकिन न तो दरवाजा खुला और न ही अंदर आवाज आया। जिससे मृतक के पिता खिड़की से देखा तो पंखे के सहारे लटकता हुआ पीयूष का शव देखकर आश्चर्यचकित हो गए। इसके बाद इसकी सूचना रोहनियां थाने पर दिया गया मौके पर पहुंचे सीओ सदर व रोहनिया थाना प्रभारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

मृतक के पिता वेद प्रकाश विश्वकर्मा मूल रूप से दुलाई कछवा थाना मिर्जापुर के रहने वाले हैं वह हरिहरपुर में एक मकान के किराए पर 3 सालों से रह कर मैकेनिक का कार्य करते हुए परिवार का पालन पोषण करते थे मृतक पीयूष विश्वकर्मा शिव मूर्ति इंटर कॉलेज गोविंदपुर दसवीं का छात्रा था वह घर का इकलौता बेटा था मृतक को दो बहन भी थी।

रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।