मेहमानवाजी में कोई कमी न रहने पाए, इसलिए सभी तैयारी समय पर पूरी कराए-मुख्यमंत्री

*शहर का आकर्षक सजावट कराये-योगी आदित्यनाथ

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज शुक्रवार को प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के तैयारी से संबंधित शेष कार्यो को शीघ्र पूरा करा लिया जाय। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल के साथ ही पूरे शहर की चाक चौबंद सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। पूरे शहर को आकर्षक तरीके से सजाएं जाने के साथ-साथ सड़कों एवं नालियों को दुरुस्त कराये जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखे जाने पर जोर दिया गया। ताकि मेहमानों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को परेशानी न होने पाए। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के अब तक की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया तथा बताया कि सभी कार्य समय से पूर्ण करा लिए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के विधि न्याय युवा कल्याण खेल एवं सूचना राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।