मौत का कुँआ बना सेवापुरी विधुत उपकेन्द्र:झुलसे एसएसओ का चल रहा ईलाज

जंसा/ वाराणसी -कपसेठी क्षेत्र के सेवापुरी विद्युत उपकेन्द्र पर सब स्टेशन आपरेटर के पद पर तैनात आलोक जायसवाल उम्र 31 वर्ष पुत्र स्व0 सत्यनारायण जायसवाल निवासी सुदनीपुर थाना मडियाहू जिला जौनपुर सेवापुरी विधुत उपकेन्द्र पर गत रविवार दोपहर 12 बजे कालिका धाम फीडर की शट डाउन क्षेत्र में गड़बड़ी ठीक करने को देकर ट्राली को बाहर कर रहे थे की ट्राली में पहले से चल रही खराबी के कारण वीसीबी अचानक ऑन हो गयी और फ्लैशिंग होने से शट डाउन देकर ट्राली बाहर कर रहे एसएसओ आलोक का चेहरा बुरी तरह झुलस गया।आनन फानन में आस पास के लोग व स्टॉप तत्काल सेवापुरी स्वास्थ्य उपकेन्द्र ले गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिए।वर्तमान समय में आलोक की इलाज लाइफ लाइन हॉस्पिटल सुंदरपुर में चल रही है।वही घटना के बाबत आलोक का कहना रहा की ट्राली मार्च माह 2016 में लगी थी उसके दो माह बाद ही ट्राली खराब हो गयी थी तब से लेकर घटना होने के पूर्व तक सम्बंधित विभाग को कई बार लिखित व मौखिक शिकायत भी की गई थी जिस पर विभाग के द्वारा कोई उचित कार्यवाही समय रहते नही की गयी जिसके कारण यह घटना कल हुई जिसमे मैं बुरी तरह झुलस गया संयोग अच्छा रहा की विधुत उपकेन्द्र के आस पास लोगो का रहना सहना रहता है जिससे हमे लोग तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए लेकर निकल गए नही तो किसी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था।इस बाबत अवर अभियन्ता राजकुमार का कहना है की ट्राली खराब की सुचना पहले मिली थी जिसका मरम्मत करा दिया गया था कल किस तरह से विसीबी अचानक ऑन हो गयी इस मामले की जाच कराकर एक सप्ताह में ट्राली को बदल दी जायेगी।
संवाददाता -एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।