रोडवेज बस पलटी: चालक की मौत, दो दर्जन से अधिक की हालत गंभीर

*पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया

रुद्रपुर/उत्तराखंड- उत्तराखंड में एक रोडवेज हादसे में खबर मिली है जिसमें चालक की मौत हो गई और लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक टनकपुर से काशीपुर जा रही टनकपुर रोडवेज डिपो की बस का एनएच-74 पर किच्छा-रूद्रपुर मार्ग पर स्थित टोलप्लाज के निकट बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी। जिससे यात्रियों में और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में लालपुर चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों कि मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा एवं रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्य जगह गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर कर दिया। वहीं रोडवेज बस चालक दिनेश निवासी रिठा साहब, जिला चम्पावत की ईलाज के दौरान किच्छा सीएचसी में मौत हो गई। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस जांच कर असल कारणों का पता लगाने में जुटी है।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।