सुबह उगते सुर्य को अर्ध्य देने के बाद आस्था का छठ पर्व होगा समाप्त

बिहार:हजीपुर(वैशाली)जिला के महनार में आस्था का महापर्व छठ भक्ति व शांति के माहौल में मनाया जा रहा हैं । व्रतियो ने शांति और आपसी मिलत के साथ शाम में नदी तालाब पोखर में डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर घर लौट आये हैं। और कल फिर सुबह में उगते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद यह अकिदत का त्योहार खत्म हो जायेगा । घाटो राहो पर अपने स्तर फिर सरकारी स्तर पर लाइट का व्यवस्था किया गया है। फिर नगर परिषद के द्वारा भी नगर परिषद क्षेत्र के घाटो राहो में लाइट का व्यवस्था किया गया है। जिससे घाटो पर बेहतरीन मंजर व दिलकश नजारे देखने को मिला । एस डी ओ मनोज प्रियदर्शी ,डी एस पी रजनीश कुमार, बी डी ओ डॉ सुदर्शन कुमार ,सी ओ शिव शंकर गुप्ता, थानाध्यक्ष उदय शंकर पुलिस बलों के साथ घाटो का निरीक्षण करते रहें ,और छठ पुजा के पावन पर्व पर शुभकामनाएँ देते देखे गये। इस बार विधि व्यवस्था का मुकम्मल इंतजाम था ।मैं आप सबको छठ पूजा के हसीन बेला पर मुबारक बाद देता हूँ ।

-कलीम अशरफ, महनार अनुमंडल- वैशाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।