स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन इंटर्नशिप में युवाओ ने की स्वच्छता का शुरुआत

वाराणसी/जंसा -नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्य एवम खेल मंत्रालय द्वारा “स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप युवाओ द्वारा स्वच्छता के 100 घण्टे लांच” किया गया है।जिसमे युवा मण्डलों से जुड़े युवा स्वच्छता का कार्य करते हर जन जागरण गाँवो में करेंगे।हरहुआ व सेवापुरी विकास खण्ड के दर्जनों ग्राम पंचायत के युवाओ ने मोदी जी के स्वच्छता के सपनो को साकार करने का संकल्प लिया।जिला समन्वयक एके चतुर्वेदी मन्दिर के महंत राम मूर्ति दास उर्फ मद्रासी बाबा व पुजारी अन्नू तिवारी राज्य प्रशिक्षक केएल पथिक ने युवाओ को सम्बोधित किया और संकल्प दिलाया कि”अखण्ड भारत श्रेष्ठ भारत”का निर्माण युवाओ के कन्धे पर है इसे पूरा करने का दायित्व निभाएं।प्रमुख रूप से मधुवन यादव,गोविन्द सिंह,विशाल कुमार,मोनी देवी,विजय लक्ष्मी,सन्ध्या देवी,योगेन्द्र यादव,प्रधान राम प्रसाद,रंजीत तिवारी,विनय कुमार,अजय कुमार,राज्य प्रशिक्षक के लाल,लालमनि,प्रमिला,सुशीला देवी,कृष्ण कान्त तिवारी,आसुतोष सिंह वैभव त्रिपाठी सहित कई युवा शामिल रहे।
-संवाददाता-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।