हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर बाजार में चक्का जाम: पुलिस ने समझाकर जाम समाप्त कराया

वाराणसी – चौबेपुर थाना क्षेत्र के मंगरहुआ गांव में रविवार की रात शराब के नशे में बच्चों के विवाद के बाद हुई मारपीट में घायलो को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।की रात में धर्मेन्द्र की मौत से दुखी गांव वालों ने पहले घर के सामने आवागमन अवरुद्ध करने के बाद फिर मुनारी बाजार में जाकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के बिरुद्ध नारेबाजी करने लगे जिससे बाजार में जाम लग गया।जाम की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चौबेपुर ओमनारायण सिंह ने मौके पर पहुच कर समझा बुझा कर मुकदमा दर्ज कर छ:लोगो को हिरासत में ले लिया गया है।जिससे कुछ देर में ही जाम समाप्त हो गया।
बतादे शनिवार की देर शाम अभियुक्तो की गुड्डू से बच्चों के विवाद में कहा सुनी हुई।जिसमें धर्मेन्द्र ने बीच बचाव किया।उस समय सब चले गये।कुछ देर बाद आ कर धर्मेन्द्र राजभर के घर पर 14 ,15 की संख्या में अभियुक्तो ने घर मे घुस कर सबको मारने पीटने लगे।जिससे धर्मेन्द्र 25 वर्ष को लाठी डण्डे व इट से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।मरने के बाद भी पीटे थे।धर्मेन्द्र के साथ ही जितेंद्र,गौरव ,पुनवासी,पूजा आदि घायल हो गए।इसके बाद फरार हो गये।परिजन दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया।वहा डाक्टर ने धर्मेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।अन्य गम्भीर रूप से घायल जितेंद्र,गौरव,पुनवासी को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सभी एक ही परिवार के है।धर्मेन्द्र मुर्गा बेचता था।उसको को दो लड़के व एक लड़की है।जो क्रमशः तीन से पाच साल के है।उसकी मृत्यु की सूचना पर पत्नी उर्मिला का रो रो कर बुरा हाल है।
सोमवार को कुछ लोगो ने मिलकर पहले मृतक धर्मेन्द्र राजभर के घर के सामने दोपहर में चक्का जाम कर दिये।फिर कुछ देर बाद वहा से मुनारी बाजार जाकर सड़क पर बैठ कर सड़क पर आवागमन अवरुद्ध कट दिये।जाम की जानकारी मिलते ही।थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे।पुलिस की संख्या अधिक देख भीड़ धीरे – धीरे खिसक ली।फिर सड़क पर बैठी महिलाओ को करवाई करने के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया।पुलिस ने धर्मेन्द्र के पिता नान्हू राजभर की तहरीर पर गुड्डू
मोनू,सनी,संजय,सन्तोष,विनोद, विजय,चन्दन,पकौड़ी गुप्ता,खेतालु,निरहू,रामनाथ,कपूर सहित अन्य अज्ञात के बिरुद्ध धारा 147,148,149,304,323,504,336 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने छ: लोगो को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।